स्वयंसेवी संस्था ने गरीब असहाय लोगों को कंबल वितरण किया

अररिया(रंजीत ठाकुर): लगातार बढ़ रहे कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्वयंसेवी संस्था फाइटर ए सोशल सेवियर के युवा सदस्यों ने भाजपा जिला मंत्री रोहित यादव की अगुवाई में गुरुगोविंद सिंह के जयंती के अवसर बुधवार को देर संध्या फ़ारबिसगंज प्रखंड के तिरसकुंड पंचयात के गोलाबारी ग्राम में जरूरतमंद वनवासियों के बीच कंबल वितरण किया. कंबल वितरण कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, विश्व हिंदू परिषद के मोहन दास मथुरा जी, प्रांत परियोजना प्रमुख स्वेताभ मिश्रा, वनवासियों के धर्मगुरु रामूबाबा, फाइटर ए सोशल सेवियर के अविनाश झा, अमर राय, राकेश साह, विजय कुमार, विशाल कुमार, अभिजीत साह, रूपेश पासवान व सतीश कुमार आदि ने ग्रामवासियों से मुलाकात की ओर असहाय महिला, वृद्धजनों व जरूरतमंद लोगों को कंबल दिया.

Advertisements

इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री सह फाइटर ए सोशल सेवियर के सदस्य रोहित यादव ने बताया कि तापमान में लगातार गिरावट के कारण ठंड के बढ़ते सितम को देखते हुए सदस्यों ने आपस मे निधि संग्रह कर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है इस दौरान उन्होंने कहा कि उक्त स्थानों सहित अन्य स्थानों पर अभी तक करीब 400 गरीब लाचार व्यक्तियों को संगठन द्वारा कंबल प्रदान किया गया है।इस मौके पर ग्रामवासियों ने फाइटर ए सोशल सेवियर के सदस्यों के प्रति आभार जताया।

Related posts

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन

महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रखंड अधिकारियों को दिया गया सुमन कार्यक्रम का प्रशिक्षण

पिता को मालूम नहीं बेटा को क्या हो गया है? तीन बहनों का सबसे छोटा भाई था शहीद एएसआई