लो वोल्टेज को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जताया आक्रोश

Advertisements

&NewLine;<p><strong>अररिया&comma; रंजीत ठाकुर।<&sol;strong> भंगही पंचायत  वार्ड नं 1 हनुमाननगर के लोग विगत एक वर्ष से लो वोल्टेज से परेशान है । स्थानीय ग्रामीण कहते है कि भोड़हड़ हाट के ट्रांसफार्मर से जब से लाइन जोड़ा गया है तब से ग्रामीणों को  परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस गांव से दो किलोमीटर दूर ट्रांसफार्मर लगा हुआ है तथा कंजूमर भी अधिक है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>ग्रामीण कहते है की जब से इस ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति किया जा रहा है तभी से ही स्थिति खराब होते जा रही है चुकी ट्रांसफार्मर पर अत्यधिक लोड है । जबकि इस वार्ड में ही एक सौ से अधिक लोगों को विद्युत आपूर्ति दिया गया है नियानुसार इस गांव में भी एक ट्रांसफार्मर होना चाहिए । लो वोल्टेज होने के कारण टीभी &comma;पंखा &comma;फ्रिज या मोटर का चलना तो दूर रात में बच्चों को पढ़ने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हद तो यह की इन्वर्टर भी चार्ज नहीं हो पाता है ।  ग्रामीण रामदेव साह&comma; नित्यानंद साह &comma; सोनू कुमार साह &comma; सत्तन साह &comma;गणेश साह &comma;भरत साह आदि बताते है कि इस बाबत स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों तक गुहार लगाया गया लेकिन अब तक किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हुई है।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए