इंजीनियर के घर विजिलेंस टीम की रेड, 59 लाख नगद

पटना(न्यूज साभार): बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ नीतीश सरकार का कड़ा रुख जारी है। इस बार इसकी चपेट में आए सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता हरे कृष्ण प्रसाद। 16 मार्च को उनके सिवान और पटना आवास पर निगरानी ब्यूरो ने रेड मारी। छापेमारी के दोरान प्रसाद के पटना आवास पर 58 लाख 84 हजार रुपये नकद बरामद हुए। बरामद रुपयों में पांच लाख 24 हजार के पुराने नोट भी शामिल हैं।आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के खिलाफ निगरानी में दर्ज है मामला जानकारी के अनुसार, प्रसाद सिवान में सिंचाई विभाग में बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल में कार्यपालक अभियंता के पद पर कार्यरत हैं। उनके सीवान के सरकारी आवास और पटना स्थित रंजन पथ के अभियंतानगर स्थित अआवास पर निगरानी ब्यूरो के के अधिकारी हैरत में पड़ गए, जब उनके आवास से रुपयों का बंडल मिला। श्प्रसाद के आवास से मिली संपत्ति उनके वैध आय के स्रोत से 69,58,550रुपये अधिक है। इस आराेप में उनके खिलाफ निगरानी थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। इस मामले की जांच जारी है।

Advertisements

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन