देसी कट्टा लहराते युवक का वीडियो वायरल!

अररिया, रंजीत ठाकुर भोजपुरी गानों के बोल पर देसी कट्टा लहराते हुए सोशल मीडिया पर एक युवक का वीडियो वायरल होने के बाद भरगामा थाना पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है। जी हां सोशल मीडिया पर उसकी वीडियो आग की तरह वायरल हो चुकी है। वायरल वीडियो में युवक बड़े आराम से बेखौफ होकर हाथों में हथियार लेकर वीडियो बना रहा है। बताया जाता है कि वीडियो को देखते हीं फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार साह ने भरगामा थानाध्यक्ष मनीष कुमार को मामले की जांच-पड़ताल कर युवक को पकड़कर उनके निशानदेही पर हथियार भी बरामद करने को लेकर दिशा निर्देश दिया है। बताया जाता है कि युवक भरगामा थाना क्षेत्र के मनुल्लाहपट्टी पंचायत का रहने वाला है। अक्सर वह सोशल मीडिया पर देसी कट्टा और भोजपुरी गानों पर वीडियो वायरल करता रहता है।

Advertisements
ad3

हर वक्त वह अपने पास हथियार भी रखता है। जिसकी वजह से आसपास के लोग भयभीत रह रहे हैं। स्थानीय लोगों के द्वारा युवक को इस मामले को लेकर काफी समझाने बुझाने का भी प्रयास किया गया। जब उनके द्वारा नहीं बात मानी गई तो स्थानीय लोगों ने हीं उनके वीडियो को पुलिस के वरीय अधिकारियों को भेज कर कार्यवाही करने की गुहार लगाया है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि “दैनिक शुभ भास्कर” नहीं करता है। मामले को लेकर भरगामा थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो पुलिस के संज्ञान में है। एक युवक का वीडियो हथियार लहराते हुए मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वीडियो सत्यापन के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इधर,इलाके में देसी कट्टे के साथ युवक का वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा का विषय बन गया है।

Related posts

महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रखंड अधिकारियों को दिया गया सुमन कार्यक्रम का प्रशिक्षण

पिता को मालूम नहीं बेटा को क्या हो गया है? तीन बहनों का सबसे छोटा भाई था शहीद एएसआई

सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार ने 2022-2024 के परिपत्रों का व्यापक संकलन जारी किया