पटना सिटी में 20-20 टूर्नामेंट का आयोजन

पटनासिटी, न्यूज़ क्राइम 24। स्व० विश्वम्भर नाथ यादव मेमोरियल 20-20 टूर्नामेंट का फाइनल मैच स्थानीय मनोज कमलिया स्टेडियम में खेला गया। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए समयाभाव के कारण निर्धारित चौदह ओवर में क्रिश इलेवन कुल 118 रन बनाए। इसमें प्रमुख रूप से किशु का योगदान 58 रन का रहा। डेविल इलेवन की ओर से अट्ठारह रन देकर सबसे ज्यादा चार विकेट विशाल ने लिए। इसके साथ ही,यासीन और सौरभ ने दो-दो विकेट लिए।

क्रिश इलेवन के 118 रन के जवाब में डेविल इलेवन ने तेरह ओवर तीन गेंद में महज एक सौ पाँच रन ही बना पाए। फिर भी, उसके गेंदबाज क्रिश को पाँच विकेट लेने के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया। ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’ का पुरस्कार अवधेश यादव को प्राप्त हुआ।

Advertisements

खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के वित्त सचिव राकेश कुमार यादव,वरीय समाजसेवी विजय कु०बप्पी एवं अजय कु०दीनदयाल ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजेश राय,मोहम्मद जावेद, बलराम चौधरी,अभय कुमार अतुल, प्रफुल्ल पांडेय, आदित्य राज, अखिलेश यादव, राहुल कुमार,कुणाल राणा, नीतीश कुमार, निर्मला देवी एवं विजय कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

फाइनल मैच में सर्वेश हंसराज एवं नीतीश कुमार ने जहाँ कुशलतापूर्वक अंपायरिंग की वहीं राजू पटेल एवं मनीष कुमार की कॉमेंट्री का दर्शकों ने खूब लुत्फ उठाया। विदित हो कि टूर्नामेंट का शुभारंभ 3 मई 2024 को हुआ था। कुल पंद्रह मैचों के आयोजन के उपरांत फाइनल में डेविल इलेवन एवं क्रिश इलेवन का मुकाबला हुआ।

Related posts

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन

महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रखंड अधिकारियों को दिया गया सुमन कार्यक्रम का प्रशिक्षण

पिता को मालूम नहीं बेटा को क्या हो गया है? तीन बहनों का सबसे छोटा भाई था शहीद एएसआई