नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत एसएसबी 56 वीं वाहिनी द्वारा निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर लगाकर किया मुफ़्त दबाई का वितरण

अररिया(रंजीत ठाकुर): 56वीं बटालियन एसएसबी बथनाहा द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत बटालियन के कार्यक्षेत्र मध्य विद्यालय, बसमतिया, वेला के प्रांगण में निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर चलाया गया । निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 45वीं वाहिनी के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक भारद्वाज द्वारा सीमावर्ती ग्रामीणों की निःशुल्क जाँच कर मुफ़्त दबाइयों का वितरण किया गया।

Advertisements

मौके पर उपस्थित उपस्थित समस्त ग्रामीणों के समक्ष नशा मुक्त भारत अभियान तथा राष्ट्रीय एकता विषय पर जागरूकता कार्यक्रम भी किया गया। इस अवसर पर 56वीं वाहिनी के पारा मेडिकल स्टाफ व कार्मिक उपस्थित थे।
इस चिकित्सा शिविर से अधिकाधिक संख्या में सीमावर्ती ग्रामीण लाभान्वित हुए । एस. एस. बी. द्वारा किये जा रहे निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का स्थानीय ग्रामीणों द्वारा काफी सराहना की गई।

Related posts

बच्चों की अच्छी शिक्षा राष्ट्र निर्माण का आधार : नंदकिशोर

बालिकाओं को गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से सुरक्षा के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में लगाया गया एचपीवी टीका

राजनीतिक रणनीतिकार से कंपनी राज तक?