नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत एसएसबी 56 वीं वाहिनी द्वारा निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर लगाकर किया मुफ़्त दबाई का वितरण

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong><mark style&equals;"color&colon;&num;cf2e2e" class&equals;"has-inline-color has-vivid-red-color">अररिया&lpar;रंजीत ठाकुर&rpar;&colon;<&sol;mark><&sol;strong> 56वीं बटालियन एसएसबी बथनाहा द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत बटालियन के कार्यक्षेत्र मध्य विद्यालय&comma; बसमतिया&comma; वेला के प्रांगण में निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर चलाया गया । निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 45वीं वाहिनी के चिकित्सा अधिकारी डॉ&period; अभिषेक भारद्वाज द्वारा सीमावर्ती ग्रामीणों की निःशुल्क जाँच कर मुफ़्त दबाइयों का वितरण किया गया।<br><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>मौके पर उपस्थित उपस्थित समस्त ग्रामीणों के समक्ष नशा मुक्त भारत अभियान तथा राष्ट्रीय एकता विषय पर जागरूकता कार्यक्रम भी किया गया। इस अवसर पर 56वीं वाहिनी के पारा मेडिकल स्टाफ व कार्मिक उपस्थित थे।<br>इस चिकित्सा शिविर से अधिकाधिक संख्या में सीमावर्ती ग्रामीण लाभान्वित हुए । एस&period; एस&period; बी&period; द्वारा किये जा रहे निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का स्थानीय ग्रामीणों द्वारा काफी सराहना की गई।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

पटना में अवैध पार्किंग पर चला विशेष अभियान, 10,000 का जुर्माना वसूला

छात्रों में जागरूकता बढ़ाने हेतु पुलिस का विशेष कार्यक्रम

सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच द्वारा प्रतिभा खोज कार्यशाला, बच्चों और युवाओं ने दिखाई कला की चमक