दानापुर(न्यूज क्राइम 24): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन पर बुधवार को दानापुर के रंजन पथ में पाटलिपुत्र के पूर्व सांसद डॉ रंजन प्रसाद यादव के नेतृत्व में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद डॉ रंजन प्रसाद यादव ने जदयू नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि होली का त्यौहार प्रेम व भाईचारा का प्रतीक है, इससे समाज में एक बेहतर संदेश जाता है और सामाजिक प्रगाढ़ता को मजबूती मिलती है।
नितीश कुमार के जन्मदिन की अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद डॉ रंजन प्रसाद यादव ने केक काटकर सभी उपस्थित जदयू कार्यकर्ताओं को नीतीश जी के जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा कि होली का त्यौहार और होली मिलन की परंपरा सदियों से चली आ रही है, इस त्योहार का खास अहमियत भी है। आयोजित होली मिलन समारोह में जदयू नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के सदस्यों ने जमकर होली की मस्ती की और रंग- गुलाल अबीर उड़ाए।
नेताओं ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर पूर्व विधायक अरुण मांझी, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष नूतन पासवान, जदयू नेता नंदकिशोर कुशवाहा, पटना ग्रामीण जिलाध्यक्ष अशोक कुमार, जदयू नेता विनोद सिंह, पूर्व मुख्य पार्षद नगर परिषद मसौढ़ी पंकज सिंह, छोटू सिंह सहित पटना जिले के सभी प्रखंड के सैकड़ों जदयू , कार्यकर्ता एवं नेता मौजूद रहे।