नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत 56वीं वाहिनी द्वारा निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर लगाकर किया गया मुफ़्त दबाई का वितरण

अररिया(रंजीत ठाकुर): बताते चलें कि नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में 56वीं वाहिनी सेनानायक सुरेंद्र विक्रम बथनाहा के निर्देशन में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत वाहिनि के कार्यक्षेत्र वेला अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय, भैरोगंज के प्रांगण में निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर चलाया गया ।

निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर में क्षेत्रीय मुख्यालय एसएसबी पूर्णियां के कमांडेंट/भेटी डॉ. बिनोद कुमारी देवी द्वारा सीमावर्ती गॉंव के पशुओं की निःशुल्क जाँच कर मुफ़्त दबाइयों का वितरण किया । मौके पर उपस्थित कमाडेंट श्री विक्रम द्वारा उपस्थित ग्रामीणों के साथ समन्वय बैठक भी किया गया।

बैठक में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि एसएसबी द्वारा अपने ध्येय वाक्य सेवा, सुरक्षा व बंधुत्व के उद्देश्य से नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत समय – समय पर निःशुल्क मानव चिकित्सा, पशु चिकित्सा शिविर,एवं बेरोजगार युवा व महिलाओं के लिये निःशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण का आयोजन किया जाता है

Advertisements

आप सभी से अनुरोध है कि हमारे इस कार्यक्रम में शामिल होकर लाभान्वित हों। इसके अतिरिक्त सीमावर्ती क्षेत्रों में हो रहे अवैध गतिविधियों को रोकने हेतु विभिन्न पहलुओं पर भी बैठक में चर्चा की गई तथा इन अवैध गतिविधियों को रोकने में सहयोग देने हेतु ग्रामीणों से अपील किया गया।

कार्यक्रम में बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ संबंधी जागरूकता कार्यक्रम भी किया गया जिसमे कि एस एसबी के महिला कार्मिकों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर अपना अनुभव ग्रामीणों के साथ साझा किया गया एवं ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को CAPFs जॉइन करने हेतु अपील किया गया।

इस अवसर पर 56वीं वाहिनी के सहायक कमाडेंट दीपक कुमार, निरीक्षक भरत सिंह मीणा एवं बहुत संख्या एस.एस.बी. के महिला व पुरूष कार्मिक उपस्थित थे।
इस पशु चिकित्सा शिविर से अधिकाधिक संख्या में सीमावर्ती ग्रामीण पशु लाभान्वित हुए । एस.एस.बी. द्वारा किये जा रहे निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का स्थानीय ग्रामीणों द्वारा काफी सराहना की गई।

Related posts

एसएसबी ने बस से 4200 नशीली टैबलेट के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी