फुलवारी में एन एच पर बेलगाम रफ्तार चार पहिया लक्जरी वाहन ने अधेड़ महिला को कुचला, मौत से नाराज ग्रामीणों ने किया हाइवे जाम

फुलवारीशरीफ(अजीत यादव): पटना में सुबह-सुबह एनएच 98 पर बिलग्राम रफ्तार से जा रहा एक चार पहिया लग्जरी वाहन ने सड़क किनारे दूध लेकर जा रही अधीर महिला को कुचल दिया घटनास्थल पर ही महिला की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने डेड बॉडी के साथ नेशनल हाईवे जाम कर दिया. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि सड़क किनारे बालू के ढेर पर जाकर चढ़ गई वहीं ग्रामीणों ने कार चालक को पकड़कर जमकर पिटाई कर मौके पर पहुंची पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में जुट गई.

भाई होली के पर्व किस दिन सुबह-सुबह हादसे में महिला की मौत के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल हो गया . हादसा जानीपुर थाना अंतर्गत खटोला गांव के सामने हुई.
ग्रामीणों के मुताबिक बग्गा टोला के पास नेशनल हाईवे 98 किनारे दालान में गाय का दूध लेकर 55 वर्षीय महिला चिंता देवी पति राजेश्वर राय जैसे सड़क पार करने का प्रयास करने लगी ठीक उसी समय पटना से विक्रम की ओर जा रहा बेलगाम रफ्तार लग्जरी कार अमाजे ने महिला को कुचलते हुए सड़क किनारे बालू के ढेर पर चढ़ गया .

हादसे के बाद वहां परिजनों और ग्रामीणों में चीख-पुकार मच गई.अकरोशित ग्रामीणों ड्राइवर को बंधक बना पीटने लगे. हादसे में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी तब मौके पर पहुंची पुलिस गांव वालों को समझाने बुझाने में जुट गई . वही ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया . मृतक महिला चिंता देवी सड़क हादसे में मौत से परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल होने लगा.

Advertisements

मृतक महिला के पति राजेश्वर राय और दो बेटे समेत परिवार के अन्य महिलाएं शव के पास विलाप करने लगे जिससे पूरा माहौल गमगीन हो गया . स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव के पास अब तक बेलगाम रफ्तार के चपेट में आकर दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है बावजूद प्रशासन गांव के पास वाहनों की रफ्तार धीमी गति से होने के लिए कोई ठोस उपाय नहीं किया है .

थाना अध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि हादसे में महिला की मौत हो गई है. परिवार वालों को मुआवजा दिलाने और कार चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. गांव वालों ने बताया कि धक्का मारने वाला कार चालक विक्रम का रहने वाला है . पुलिस कार चालक का मेडिकल भी कर आएगी जिससे पता चल सके कि वह नशे में था या नहीं .

Related posts

बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय और इंडियन सोसाइटी ऑफ एनिमल जेनेटिक्स एंड ब्रीडिंग का दिवसीय अठारहवाँ वार्षिक अधिवेशन का समापन

बेऊर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ रजनीश कांत अब गरीब बच्चों को मुफ्त में पढ़ाएंगे

पटना औरंगाबाद नेशनल हाईवे होगा फोरलेन : रामकृपाल यादव