पटना(न्यूज क्राइम 24): भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व राज्य मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि ‘उज्ज्वला योजना’ महिलाओं के जीवन में रोशनी लेकर आयी है. मोदी सरकार की इस योजना से महिलाओं को धुएं से मुक्ति मिली है, जिससे उनका स्वास्थ्य बेहतर हुआ है. ‘उज्ज्वला योजना’ से लाभान्वित होकर महिलाएं आज धुआं रहित रसोई में गैस चूल्हे पर खाना बना रही हैं। यह एक सामाजिक क्रांतिकारी परिवर्तन है, निम्न आय वर्ग की महिलाएं कभी सोच भी नहीं सकती थीं कि वे एलपीजी से खाना बना सकेंगी। लेकिन, पीएम मोदी ने ये कर दिखाया।
शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत देश में सब्सिडी वाले एलपीजी रिफिल की संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही है, जो समृद्ध भारत का संकेत है। पिछले पांच वर्षों में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों द्वारा प्रति व्यक्ति खपत में 23 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, रिफिल लेने वाले पीएमयूवाई लाभार्थी 2017-18 में 3 करोड़ से बढ़कर 2018-19 में 6 करोड़ और 2019-20 में 6.5 करोड़ हो गए हैं। वहीं, 20-21 में लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 8 करोड़, 21-22 में 8.05 करोड़ और 22-23 में 8.41 करोड़ हो गई। श्री यादव ने कहा कि मोदी सरकार की पहली प्राथमिकता महिला सशक्तिकरण और महिला सुविधाओं में लगातार सुधार करना है. मोदी सरकार में महिलाएं आत्मनिर्भर और खुशहाल हुई हैं।