अररिया(रंजीत ठाकुर): अररिया जिला के बौसी थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त मोहम्मद अबू समा उर्फ घोलटा को गिरफ्तार कर लिया है। अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 19 जनवरी दिन गुरुवार की रात्रि में चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामदगी से संबंधित दर्ज कांड बौसी थाना के वांछित अभियुक्त मोहम्मद अबू समा घोटला पिता ताहिर वार्ड-13, थाना बौसी, जिला अररिया, निवासी के घर छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान अभियुक्त भागने में सफल रहा। तलाशी के क्रम में अभियुक्त के घर में बिछावन पर तकिया के नीचे एक देसी पिस्टल एवं 7.65 एमएम का एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इस संबंध में बौसी थाना में शस्त्र अधिनियम के तहत कांड दर्ज है ।
20 जनवरी शुकवार के सुबह में वांछित अभियुक्त मोहम्मद अबू समा उर्फ घोलटा पिता ताहिर को सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्त के निशानदेही एवं स्वीकार करने के आधार पर विभिन्न जगहों से चोरी की गई 6 मोटरसाइकिल बरामद की गई। बता दें कि उक्त आरोपी की गिरफ्तारी से मोटरसाइकिल चोरी एवं अन्य कांडों की उद्भेदन में सहूलियत मिलेगा।