अररिया(रंजीत ठाकुर): फारबिसगंज थाना अंतर्गत मटियारी गांव वार्ड दो निवासी उमेश चौधरी के नाबालिग पुत्र प्रेम कुमार उम्र 16 वर्ष को उनके घर से बहला-फुसलाकर शादी के नियत से अपहरण कर लिया गया था। जिस संबंध में फारबिसगंज थाना कांड संख्या-1079/22,दिनांक-17/10/22 दर्ज कर पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गए थे।
अनुसंधान के क्रम में अपहृत लड़के को आसाम ले जाने की बात प्रकाश में आई थी। जिस संबंध में छापामारी कर अपराध में शामिल अभियुक्त मेहर अली पिता जुरान अली, नबीरान निशा,पति महर अली एवं मफिदा खातून पिता मेहर अली सभी ग्राम पोस्ट खोरा पाड़ा थाना बरपेटा जिला बरपेटा आसाम को फारबिसगंज थाना पुलिस द्वारा आसाम से गिरफ्तार कर लिया गया है।