पूर्णिया(धर्मेंद्र कुमार): धमदाहा थाना के मुगलिया पुरंदाहा पंचायत के धरहर जमुनिया गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ.. दो सगी मासूम बच्ची पानी भरे गड्ढे में डूब गए जिस कारण दोनों की मौत हो गई.. स्थानीय शेखर भारती ने बताया कि राजेश उड़ाव पंजाब में नौकरी करने गया हुआ था.. जबकि उनकी पत्नी गांव में सरस्वती पूजा देखने गई थी.. दिन के करीब 1:00 बजे 5 वर्षीय जिज्ञासा और 3 वर्षीय जूही कुमारी खेलने के दौरान बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूब गई..
जब मां घर वापस लौटी तो दोनों बच्चियों की खोजबीन करने लगे.. तब गड्ढे से दोनों बहनों का शव बरामद हुआ.. इसके बाद घर में कोहराम मच गया.. सूचना मिलते ही धमदाहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया राजकीय मेडिकल कॉलेज भेज दिया..