पटनासिटी(न्यूज क्राइम 24): वैशाखी के मौके पर पटना सिटी के चौकशिकारपुर स्थित सिटी हाई स्कूल के प्रांगण में पर्यटक विभाग और जिला प्रशासन द्वारा वैशाखी पटना साहिब में दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उदघाटन स्थानीय विधायक नन्दकिशोर यादव ने किया।
इस मौके पर पटना के मेयर सीता साहू, पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, पटना के SSP राजीव मिश्रा समेत कई गण्यमान्य लोग मौजूद रहे। वहीं वैशाखी महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत बिहार गौरवगान से शुरुआत किया गया। साथ ही बाहर से आए कलाकारों ने भाँगड़ा, लोकनृत्य प्रस्तुत किया। वही पार्श्व गायक कंवर ग्रेवाल ने फ़िल्मी गाने गाकर हजारों दर्शको को झूमने पर मजबूर कर दिया। देर रात तक चले महोत्सव में दर्शको झूमते रहे।
इस मौके पर स्थानीय विधायक ने कहा की पटना साहिब गुरु गोविन्द सिह महाराज जी का जन्म स्थलीय 2008 से पटना साहिब में वैशाखी महोत्सव पर गायन कार्यक्रम की शुरुआत की गई। गुरु गोविंद सिंह महाराज ने अपना सारा जीवन देश और समाज की रक्षा में लगाया। वही गुरु महाराज ने देश की रक्षा के लिए अपने 4 पुत्रो का बलिदान दिया है। एसे गुरु से लोगो को सिख लेनी चाहिए और उन्हें याद कर उनके बताए रास्तों पर चलना चाहिए।