परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता को लेकर कर्मियों को दिया गया जरूरी प्रशिक्षण

अररिया, रंजीत ठाकुर परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता में परिवार नियोजन सामग्री का सभी संस्थानों को आपूर्ति व इसका कुशल प्रबंधन जरूरी है। ताकि उक्त सेवाओं क लाभ ससमय लोगों को कराया जा सके। इसे ध्यान में रखते हुए जिला स्वास्थ्य समिति सभागार में विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया गया। कार्यक्रम में सभी सीएचओ को इससे संबंधी जरूरी जानकारी दी गयी। जिला स्वास्थ्य विभाग व सहयोगी संस्था पीएसआई इंडिया व पिरामल स्वास्थ्य के सहयोग से आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने किया। मौके पर जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम संतोष कुमार, जिला मूल्यांकन व अनुश्रवण पदाधिकारी पंकज कुमार झा, जिला योजना समन्वयक राकेश कुमार, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक सौरव कुमार झा, पीएसआई इंडिया के जिला प्रबंधक सत्येंद्र नारायण कैशलेश कुंमार शुक्ला, पिरामल स्वास्थ्य के पीआई राजीव कुमार ने बतौर प्रशिक्षक भाग लिया।

परिवार नियोजन सामग्री का कुशल प्रबंधन जरूरी

प्रशिक्षण कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने कहा कि समुदाय के बीच परिवार नियोजन सामग्री का वितरण, सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर इसकी उपलब्धता व सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को गर्भनिरोधक व उनसे जुड़ी आपूर्ति के चयन, वित्तपोषण प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता के लिये सही मात्रा में जरूरी उत्पाद सही जगह पर सही समय पर उपलब्ध होना जरूरी है। इसके लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा एफपीएलएमआईएस एप्लिकेशन व्यवहार में लाया जा रहा है। इसके सफल संचालन को लेकर कर्मियों को दक्ष बनाने के लिये उन्हें जरूरी प्रशिक्षण दिये जााने की जानकारी उन्होंने दी।

Advertisements

नियोजन कार्यक्रम की सफलता विभाग की प्राथमिकता

जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम संतोष कुमार ने कहा कि जिले में परिवार नियोजन कार्यक्रम की मजबूती व इससे जुड़ी सेवा लोगों को सहजता पूर्वक उपलब्ध कराना विभाग की प्राथमिकताओं में शुमार है। लिहाजा परिवार नियोजन सामग्री को जन-जन तक पहुंचाने की प्रक्रिया व प्रबंधन को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एफपीएलएमआईएस एप्लिकेशन के माध्यम से परिवार नियोजन सामग्री की ऑन लाइन आपूर्ति व प्रबंधन सहजता पूर्वक संभव है। पीएसआई इंडिया के जिला प्रबंधक सत्येंद्र नारायण ने प्रशिक्षुओं को इस एप के महत्व व उपयोगिता की जानकारी दी। इस क्रम में उन्होंने संबंधित कर्मियों को लॉगिन, लॉगआउट, यूजर नेम व पासवर्ड का उपयोग करते हुए करेंट नियोजन सामग्रियों की उपलब्धता, इंडेट करने व इंडेंट को व्यू करने सहित अन्य जानकारी उन्होंने प्रशिक्षुओं को दी। पिरामल स्वास्थ्य के पीआई राजीव कुमार ने बताया कि इस एप के उपयोग से परिवार नियोजन सामग्री की उपलब्धता बेहतर होगी। साथ ही सामग्रियों के खत्म होने पहले स्वास्थ्य संस्थानों में इसकी उपलब्धता सुनिश्चित किया जा सकेगा।

Related posts

फुलवारी में प्रतिबंध के बावजूद डीजे की धुन पर प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

बच्चों की अच्छी शिक्षा राष्ट्र निर्माण का आधार : नंदकिशोर

बालिकाओं को गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से सुरक्षा के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में लगाया गया एचपीवी टीका