हाईटेंशन बिजली के करंट लगने से दो गाय की मौत!

अररिया(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को अंचरा पंचायत के वार्ड संख्या-07 निवासी कमल बरीयेत के दो दुधारु गाय को हाइटेंशन बिजली के करंट लगने से मौत हो गई है। घटना सुबह करीब 10:30 बजे की बताई जा रही है।

इस बाबत पशुपालक कमल बरीयेत ने बताया कि रात में बारिश के बाद करंट बंद था अचानक बिजली विभाग के द्वारा करंट सप्लाई दिया गया, जिससे ग्यारह हजार वोल्ट के पोल से चिंगारी निकलने लगा देखते ही देखते करीब 300 मीटर की दूरी पर दोनो गाय खड़ी थी जो करंट लगने से नीचे गिर गई जिसे देख आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गया चिंगारी बंद होने के पश्चात जब स्थानीय लोगों के द्वारा गाय को देखा गया तो उसकी जाने जा चुकी थी। घटना की जानकारी परिजनों के द्वारा बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता फारबिसगंज एवं कनीयअभियंता घूरना तथा फुलकाहा थाना पुलिस को आवेदन देकर जानकारी दे दी गई है। वहीं थानाध्यक्ष मवेशी का पोस्टमार्टम कराने हेतु नरपतगंज भेज दिया।

Advertisements

कार्यपालक अभियंता फारबिसगंज ने कहा की जानकारी मिली है थाना में आवेदन देने के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के पश्चात बिजली विभाग से मुआवजे की राशि दी जाएगी।

Related posts

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन

महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रखंड अधिकारियों को दिया गया सुमन कार्यक्रम का प्रशिक्षण

पिता को मालूम नहीं बेटा को क्या हो गया है? तीन बहनों का सबसे छोटा भाई था शहीद एएसआई