बीस बिघा की पुआल जल कर राख!

सतवन: करपी प्रखंड के सतवन गांव में किसान बुध साव एवं कलक्टर कुशवाहा के धान के पूआल में विगत दिनों लगीं आग से पंद्रह- बीस बिघा की पुआल जल कर राख हो गया था। मौके पर जिला पार्षद आनंद कुमार चंद्रवंशी ने पहुंच कर पीड़ित परिवार वाले को सांत्वना दी तथा आर्थिक सहायता प्रदान की। जिला पार्षद ने कहा कि जिले में आगजनी की धटनाएं बढ़ी है। हाल में नेवाना सरमसपुर, विथरा, बारा, खटांगी सहित दर्जनों गांवों में आगलगी से किसानों के लाखों का फसल जल कर राख हो गया है। किसानों को आशंका है कि कहीं असामाजिक तत्व तो इस आगजनी घटनाएं तो नहीं कर रहा है। जिला पार्षद ने जिला पदाधिकारी से मांग की है कि इस ठंड मौसम में जिले में अचानक आगजनी की घटनाएं बढ़ी है, जिसे गंभीरता से जांच कराए, तथा पीड़ित किसानों को जिला प्रशाशन आगे आकार आर्थिक मदद करे एवं जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष की भी किसानों को जले फसल का मुआवजा नहीं मिला है, उसे भी शीघ्र भुगतान कराएं। इस मौके प्रमोद साव, निशिकांत कुशवाहा, अमित कुमार चंद्रवंशी, गोपाल चंद्रवंशी सहित स्थानीय चौकीदार भी उपस्थित थे।

Advertisements

Related posts

सार्क पत्रकार मंच के अध्यक्ष लामा संयुक्त राष्ट्र की 79वीं महासभा में भाग लेंगे

बिहार के नए DGP होंगे आलोक राज

राम स्वरूप अणखी पंजाबी साहित्य के “थॉमस हार्डी” थे राम स्वरूप अणखी विषयक संगोष्ठी