बारह चक्का ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, लोगों ने की सड़क जाम

झरिया(न्यूज़ क्राइम 24): सिंदरी मार्ग को जाम करते स्थानीय लोग।धनबाद जोरापोखर थाना क्षेत्र के फूसबांग्ला में शनिवार 18 जून को बारह चक्का ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. आक्रोशित लोगों ने फूस बांग्ला में झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है. मृतक समीर मेहता भौरा का रहनेवाला और जगदम्बा मेडिकल का बताया गया है.. सूचना मिलने पर जोरापोखर पुलिस पहुंची. स्थानीय लोग झरिया सिंदरी मार्ग पर हाइवा परिचालन बंद करने की मांग कर रहे हैं. गौरतलब है कि 10 दिन के अंदर ही फुसबांग्ला में हाइवा से मौत की यह दूसरी घटना है.

Advertisements

Related posts

पटना विश्वविद्यालय ने पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय शतरंज चैंपियनशिप 2025 में तीसरा स्थान हासिल किया

पटना विश्वविद्यालय की शतरंज टीम ने इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में मारी बाजी

झारखंड में हजारों लोगों ने बाल विवाह मुक्त की ली शपथ