कोडरमा के डोमचांच थाना क्षेत्र स्थित महेशपुर पुल के पास गुरुवार को एक ट्रक ने बाइक सवार दंपती को चपेट में लिया। हादसे में पति-पत्नी दोनों की मौत हो गई। पति, पत्नी को लेकर उसके धनबाद स्थित मायके जा रहा था और इसी दौरान ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। दंपती के दो छोटे बच्चे हैं। हादसे के वक्त दोनों बच्चे अपने मामा के घर पर थे.
मृतक दंपती की पहचान विनोद कुमार (40) और किरण देवी (38) के रूप में की गई। विनोद का घर डोमचांच थाना क्षेत्र स्थित डुरोडीह में हैं। विनोद पत्नी को लेकर यहीं से धनबाद जा रहा था। विनोद पत्नी के मायके में ही रहकर प्राइवेट जॉब करता था.
गुरुवार को दोनों बाइक से महेशपुर पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। बाइक सवार दंपती की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद ड्राइवर ट्रक को लेकर भाग निकला। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।