धनबाद(न्यूज़ क्राइम24): जिले के पांडरपाला निवासी सामाजिक कार्यकर्ता इजहार अहमद उर्फ बिहारी ने फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के विरुद्ध राज्यद्रोह और देश को नीचा दिखाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया है. इजहार ने अदालत से धनबाद थाना को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश जारी करने का निवेदन किया है.धनबाद के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में दायर शिकायतवाद के अनुसार 12 नवंबर 2021 को इजहार दिन के 12 बजे रणधीर वर्मा चौक के समीप खड़ा होकर अखबार पढ़ रहा था, जिसमें उसने कंगना रनौत द्वारा दिए गए भारत विरोधी बयान को पढ़ा. इससे उसे काफी आघात लगा. इजहार ने आरोप लगाया है कि कंगना ने अपने बयान में कहा था कि “1947 में जो भारत देश को आजादी मिली थी, वह आजादी भीख मैं मिली थी. असली आजादी साल 2014 में मिली थी जब मोदी जी की सरकार बनी”. इजहार ने आरोप लगाया है कि ऐसा विवादित बयान देकर कंगना ने भारत को बदनाम किया है और दूसरे देशों में भारत का मजाक उड़वाया है और नीचा दिखाया है. भारत की आजादी में कितनी माताओं ने अपने पुत्रों को खोया है, कितनों ने बलिदान दिया है. सुखदेव राजगुरु, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, मौलाना अब्दुल कलाम, रानी लक्ष्मीबाई ने भारत की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी. इजहार ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेता वरुण गांधी ने भी कंगना के इस बयान की आलोचना की है