फुलवारीशरीफ(अजित यादव): राजधानी पटना के परसा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत परसा गांव में स्वर्गीय रामस्वरूप साह के घर में अचानक खाना बनाने वाले सिलेंडर फट जाने से आग लग गई । आगलगी में एक गरीब परिवार का पूरा घर का सामान नगद रुपये आनाज गहने जेवर समेत पूरा घर का सामना जल गया। वहीं एक युवक बुरी तरह जख्मी होकर अस्पताल में इलाज करा रहा है । आग लगने की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक पूरा घर का सामान राख में तब्दील हो चुका था।
घटना के वक्त स्वर्गीय रामस्वरूप की बेटी और नतनी लोग मौजूद थे।वही उनकी पत्नी रामझड़ी देवी घर से बाहर किसी काम से गई थी। अचानक आग लगने से गांव में अफरा-तफरी मच गई । ग्रामीणों के मुताबिक लखन दास के घर उनका बेटा दीपक दास उर्फ दिवाली सिलेंडर बनवा कर लाया था । दिवाली उर्फ दीपक अपने घर सिलेंडर चेक कर रहा था इसी दौरान लिकीज म होने से आग लग गई। आग लगने के बाद बुरी तरह जख्मी और अफरातफरी के माहौल में दीपक ने सिलेंडर को घर से बाहर फेंक दिया। आग लगा हुआ सिलेंडर पडोस के रामझड़ी देवी के खपरैल मकान में जाकर गिरा जिससे घर में आग लग गईं। इस बीच देखते-देखते सिलेंडर ब्लास्ट किया और उसकी चपेट में पूरा घर धुधु कर जलने लगा। घर में लगी आग को देख परिवार वाले रोते बिलखते रहे लेकिन चाहकर भी अपने घर और जल रहे समान को बचा नहीं पाए। आग लगी के बाद पहुंची रामझरी देवी अपने परिवार वालों के साथ मिलकर विलाप करने लगी तो पूरा माहौल गमगीन हो गया।
इस अगलगी में रामझड़ी देवी के घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। जिसमे बेटी बक्से में रखा 40,000 नगद रुपए आठ भर चांदी और तीन भर सोने के गहने तीन पलँग एक बाइक ,एक साइकिल , पुरुषों ,महिलाओं और बाल बच्चों का दस जोड़ा कपड़ा,छह कम्बल, ऊनि कपड़े समेत घर का अनाज राशन समेत अन्य समान पूरी तरह खाक में बदल गये ।
पीड़ित परिवार वालों ने परसा बाजार थाने में हर लड़की के मामला लिखकर नुकसान की भरपाई कराने का आग्रह किया है। वही आग में जख्मी लखन दास का बेटा दीपक का मुंह और उसका शरीर के कई हिस्सों में बुरी तरह जल गया है । घायल युवक का इलाज परसा बाजार के ही निजी क्लीनिक में चल रहा है।