वक्फ संशोधन विधेयक लागू नहीं हो उसके लिए कानूनी प्रक्रिया से लेकर कोर्ट तक जाने का कार्य किया जायेगा : राजद

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव एवं प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के क्रियाकलाप और उनकी हरकते बता रही है कि वो अचेता अवस्था के प्रकाष्ठा पर पहुंच गये हैं। जिस तरह से बिहार में समानांतर सरकार चल रही है और कहीं न कहीं भाजपा और जदयू के केन्द्रीय मंत्री मिलकर इसका लाभ उठा रहे हैं यह स्पष्ट रूप से दिख रहा है। केन्द्रीय मंत्री और भाजपा के नेता पदाधिकारियों के साथ बैठक करके दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं।

बिहार का कमजोर तबका पिछड़ा, अतिपिछड़ा टकटकी लगाकर इनकी इस हरकतों को देख रहा है और लोगों में सरकार के प्रति काफी गुस्सा है। जिसको सरकार चलाने की जिम्मेदारी मिली हुई है वह मूकदर्शक बने हुए हैं और जिनको जिम्मेदारी नहीं है वो अपनी भूमिका दिखा रहे हैं। राज्य के अन्दर अराजकता की स्थिति है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा की गई उस टिप्पणी से कहा जा सकता है कि बिहार में सरकार कैसे चल रही है, उनके मुखिया को ही नहीं पता होता है कि क्या हो रहा है।

Advertisements
ad5

नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार का सेक्युलर चेहरा कभी रहा ही नहीं है वो सत्ता और स्वार्थ के लिए किसी हद तक समझौता कर लेते हैं। जिस तरह से वक्फ संशोधन विधेयक पर भाजपा के विचारों के साथ जदयू खड़ी हो गई इससे स्पष्ट होता है कि उनको हमेशा भाजपा को खुश करने की नीयत रही है और उसी के तहत वक्फ संशोधन विधेयक को जदयू ने समर्थन दिया है। इस तरह के समर्थन के बाद जदयू के अन्दर जो बेचैनी और विद्रोह की स्थिति है उसे ये चाह कर भी रोक नहीं पायेंगे क्योंकि ज्वालामुखी की तरह लोगों का गुस्सा सामने आ रहा है और यह गुस्सा एक बड़े विस्फोट के रूप में लोगों को देखने को मिलेगा। राष्ट्रीय जनता दल वक्फ संशोधन विधेयक पर दोनों सदनों में विरोध तो किया ही अब इस मामले में लीगल प्लेटफार्म पर भी हमलोग जायेंगे और इसको किसी भी हालात में लागू नहीं होने देंगे क्योंकि यह देश के संवैधानिक व्यवस्था के खिलाफ है और एक वर्ग को निशाने पर रखकर बनाया गया बिल है। यह स्पष्ट रूप से दिखता है।

Advertisements
ad3

शक्ति सिंह यादव ने आगे कहा कि तारणी दास के मामले पर सरकार के लोग चुप्पी साधे हुए हैं नीतीश के लिए जो आईएएस अधिकारी काम करते थे वो भी छापे के बाद ईडी के रडार पर आ गये हैं। जनता दल यू को अब समाजवादी विचारधारा से अब कोई मतलब नहीं रह गया है। पांच लोग जनता दल यू और सरकार दोनों चला रहे हैं। जिनमें संजय झा, ललन सिंह, विजय चौधरी, अशोक चौधरी और डी.के. बॉस की महती भूमिका नजर आ रही है। इन्होंने कहा कि बिहार में एक लाख करोड़ से ज्यादा का भ्रष्टाचार हुआ है। बिहार में टेंडर का खेल चल रहा है और डी.के. बॉस के माध्यम से सारे भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। सम्राट चौधरी नीतीश जी को रद्दी का माल कहते थे और आज नीतीश जी की स्थिति भाजपा ने रद्दी के माल वाले हालात में पहुंचा दी है। बिहार के खजाने लूट रहे हैं लेकिन इस पर कोई रोक लगाने की दिशा में कार्य नहीं हो रहे हैं बल्कि जो शासन डी.के. बॉस के माध्यम से चल रहा है उसमें भ्रष्टाचार को संरक्षण दिया जा रहा है। कहीं भी सरकारी कार्यों में पारदर्शिता नहीं है।

Related posts

चिराग पासवान को ‘मोदी का हनुमान’ बताकर एलजेपी (रामविलास) के प्रवक्ता ने मुकेश साहनी पर बोला हमला

भागवत कथा मनुष्य के जीवन को बनाती है सार्थक : वेद विहारी जी महाराज

घूरना में जमीनी विवाद में घायल इमासीन के इलाज के दौरान मौत, ग्रामीण व परिजनों में फूटा गुस्सा, घंटों सड़क जामकर पुलिस प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप