19 जिलों में वज्रपात की संभावना

न्यूज़ क्राइम 24:पटना समेत राज्य के कई इलाकों में बारिश के साथ वज्रपात की संभावना बनी हुई है. राज्य के पश्चिम, दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य भागों के एक या दो इलाकों में वज्रपात के साथ बादल गरजने और हल्की बारिश के आसार है.

मौसम विभाग के अनुसार पटना समेत राज्य के 19 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. जिसको लेकर सभी से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है. इसके अलावा बुधवार के दिन भी राज्य में कुछ इसी प्रकार के हालात बने रहने की संभावना है

Advertisements

राजधानी के तापमान में हुई बढ़ोतरी सोमवार के दिन राज्य के औरंगाबाद जिले के दाउदनगर में 17.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा पटना के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई.

सोमवार को राजधानी का तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, सीतामढ़ी के पुपरी में 39.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो कि राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा

Related posts

वार्ड सदस्य ग्रामीणों के साथ सड़क निर्माण को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

अररिया में एनडीए घटक दलों के सयुंक्त कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगा

एमडीए की तैयारी को लेकर 104 कॉल सेंटर के द्वारा जिलों को किये जा रहे हैं कॉल