खुशबू है हर फूल में, हर बच्चा स्कूल में..!

पटनासिटी: शिक्षा विभाग, बिहार सरकार द्वारा सरकारी विधालयों में कक्षा 1 से कक्षा 9 के लिए 8 से 20 मार्च तक चलनेवाले विशेष नामांकन अभियान प्रवेशोत्सव ‘ के तहत् आज कैमाशिकोह मध्य विधालय , सदरगली के छात्र – छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली।इस दौरान उन्होंने अपने हाथों में संदेश की तख्तियाँ लिये विधालय के क्षेत्रीय गली मोहल्लों का भ्रमण किया।प्रधानाध्यापक धनन्जय प्रसाद गोंड और शिक्षक फारुख रिजवी के नेतृत्व में बच्चे ‘ खुशबू है हर फूल में, हर बच्चा स्कूल में शिक्षा एक अनमोल रतन, पढ़ने का सब करो जतन हर घर में दीप जलाओ , अपने बच्चों को स्कूल पहुचाओ शिक्षा का धन है सबसे न्यारा , कभी न होता इसका बटवारा ,’ ‘ हम बच्चों का नारा है , शिक्षा का अधिकार हमारा है ,’ ‘ अपनी बेटी का मान बढ़ाना, हर हाल में अब उसे पढ़ाना ,’ का नारा लगाते चल रहे थे ।मौके पर इस अभियान में क्षेत्रीय समाजसेवी चन्द्र प्रकाश ‘ तारा ‘ मंटू यादव , राजीव कुमार एवं बब्लू कुमार भी शामिल थे।

Advertisements

Related posts

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन

महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रखंड अधिकारियों को दिया गया सुमन कार्यक्रम का प्रशिक्षण

पिता को मालूम नहीं बेटा को क्या हो गया है? तीन बहनों का सबसे छोटा भाई था शहीद एएसआई