जवान ने खुद को गोली मारी, 21 मई को होनी थी शादी

Advertisements

<p><strong>रांची&colon;<&sol;strong> बुढ़मू थाना में पदस्थापित एक जवान ने अपने ही हथियार से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। मृतक जवान की पहचान देवेश प्रसाद के रूप में की गई है। बुढ़मू थाना में पदस्थापित जिस जवान ने खुद को गोली मारी है&period;<&sol;p>&NewLine;<p>बताया जा रहा है कि वह पिछले कई दिनों से किसी बात को लेकर डिप्रेशन में था। पिछले तीन दिनों से वह किसी से ठीक से बात भी नहीं कर रहा था। देवेश प्रसाद की शादी 21 मई को थी। शादी को लेकर अक्सर वह बात करता था। वह मांडर का ही रहने वाला था। रात में उसकी संतरी की ड्यूटी ऊपरी तल्ले पर पड़ी थी उसी दौरान उसने खुद के ही इंसास से गोली मार ली। घटना शनिवार देर रात की है। घटना की सूचना मिलने के बाद बुढ़मू थाना के प्रभारी ने इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दी। उसके बाद मामले की जांच शुरू हो गई है&period;<&sol;p>&NewLine;<p>ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि पुलिस इस बात की छानबीन कर रही है कि आखिर देवेश ने गोली क्यों चलाई। वह घर से परेशान था या फिर काम से परेशान था या काम के दौरान किसी बात कोई लेकर किसी से अनबन हुई। पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

वार्षिक सम्मेलन मे शामिल हुए : अनूप भाई

झारखंड के दिशोम गुरु ‘शिबू सोरेन’ नहीं रहे, बेटे हेमंत सोरेन बोले – “आज मैं शून्य हो गया हूं”

पटना विश्वविद्यालय ने पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय शतरंज चैंपियनशिप 2025 में तीसरा स्थान हासिल किया