फुलवारीशरीफ(अजित यादव): एस. डी. वी. पब्लिक स्कूल नत्थूपुर कुरथौल के प्रांगण में राष्ट्रीय कवि संगम जिला पटना इकाई की बैठक सह कवि गोष्ठी किया गया. इस मकर मिलन समारोह में वरीय कवि श्रेष्ठ भगवती प्रसाद द्विवेदी जी एवं मोतीलाल मिश्र संयुक्त रूप से अध्यक्ष थे।कार्यक्रम के संयोजक व सहसंयोजक क्रमशः अंकेश कुमार एवं हरिशंकर कुमार रहे. इसके आयोजन निवेदन रवि नारायण द्वारा किया गया. इस अवसर पर एक से एक रचनाये पढ़ी गई नव वर्ष की शुभकामनाएं दी गई.
रचनाओ में….
भगवती प्रसाद द्विवेदी ने सुनाया
तुम्हे मुबारक रेशमी-दूधिया चकाचोंध वाली
हम तो दियना बाती तम में जलते जायँगे
वही मोतीलाल मिश्र ने सुनाया… जलती ज्योति मसाले सभी लड़कियाँ
इनसे रौशन है घर-घर शहर बस्तियाँ।
कवि हरिशंकर ने… जो भी था जैसा भी था
सबक सीखने वाला साल था। सुनाया
तो रवि नारायण ने…
फूल अगर उपवन का हो तो
महक उठेगा सब सरोवर सुनाया
कुमार राजा ने एक शेर से शुरुआत की …
कोई पागल ही दुबे उसकी आँखों मे मगर
मगर वो कह रहा है दुब जा तो दुब जा
ओर अंत मे केशव झा ने मा की कविता पढ़ी की … प्यार तुम्हारा पाकर खुदा को गोरवामणित कर रहा हूँ
चरण तुम्हारा छू कर सारे तीर्थ कर रहा हूँ .
अंत मे विधिवत तरीके से रवि नारायण ने धन्यवाद ज्ञापन किया