महिला ने लगाया आरोप, पति को अगुवा कर, सरपंच करवाया है हस्ताक्षर


अररिया(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज थाना क्षेत्र के नाथपुर वार्ड नं0-08 निवासी ललिता देवी बड़हारा पंचयात के वर्तमान सरपंच प्रमोद यादव एवं नाथपुर पंचायत के सरपंच दिलीप राय,सरपंच पुत्र-मोहित राय पर आरोप लगाकर नरपतगंज थाने में आवेदन देकर बताई की 7 मार्च की सुबह 9 बजे इन तीनों ने मेरे पति -कमल किशोर ऋषिदेव को मेरे घर से मोटरसाइकिल पर जबरन बिठाकर कहीं ले गए, जहां उन्होंने मेरे पति को मारपीट कर कुछ सादे कागजात में दस्तखत करवाये है

Advertisements

शाम में जब मेरे पति घर आये तो उक्त बाते मुझे बताया, मुझे डर है कि मेरे पति के साथ कोई सडयंत्र कर मेरे पति को वे लोग फंसा न दे,जिसको लेकर हमने थाने में आवेदन दिया है । वहीं बड़हारा पंचायत के सरपंच ने बताया कि नशे की हालत में कमल ऋषिदेव एक लड़की के साथ आपत्तिजनक कार्य कर रहे थे, जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पंचायती भी हुई थी। जिसे पंचनामा बनाकर दर्जनों ग्रामीणों के मौजूदगी में कमल किशोर ऋषि देव को छोड़ दिया गया।मेरे ऊपर लगाया गया आरोप गलत और निराधार है । वहीं नरपतगंज थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि जानकारी मिली है,मामला पेंचीदा भी है, हम छानबीन करेंगे ।

Related posts

फुलवारी में प्रतिबंध के बावजूद डीजे की धुन पर प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता को लेकर कर्मियों को दिया गया जरूरी प्रशिक्षण

बच्चों की अच्छी शिक्षा राष्ट्र निर्माण का आधार : नंदकिशोर