दो दिवसीय राजस्तरीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में सबसे तेज धावक शिशिर व प्रियांशी बने

खगौल(अजीत यादव): नगर के जगजीवन स्टेडियम में ट्रैक क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय राजस्तरीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप सम्पन्न हो गया। इस चैपियनशिप मे दर्जनों खिलाड़ियों ने अपने जिले व क्षेत्र का नाम रौशन करते हुए कई मेडल जीते। रविवार को हुए प्रतियोगिता में सबसे तेज धावक का खिताब परसुराम स्पोर्ट क्लब, पटना के शिशिर कुमार एवं संत कैरेन्स स्कूल की प्रियांशी ने स्वर्ण पदक जीतकर नाम रौशन किया। पुरूष वर्ग में 5 हजार मीटर दौड़ में पाटलीपुत्रा स्पोर्टस कौमफ्लैक्स के पृथ्वी कुमार एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता। वही 5 हजार मीटर महिला वर्ग में सोनी कुमारी ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

दूसरे दिन 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 5000 मीटर, एवं जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जेवलिन थ्रो महिला वर्ग में गुड़ीया कुमारी एवं अंडर 18 वर्ग में आरा की तान्वी कुमारी ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। 200 मीटर महिला वर्ग में बाढ़ की अंशु कुमारी, लड़की वर्ग में बाढ़ की दुर्गेश नंदनी व अंडर 12 में बाढ़ के ही सोनिया कुमारी से स्वर्ण पदक जीता। 400 मीटर अंडर 12 में रेलवे स्कूल के कुंदन कुमार, मेन्स वर्ग में पाटलीपुत्रा के शिवम यादव एवं लड़कियों में बाढ़ की सानिया कुमारी ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

Advertisements

इन सभी विजेता प्रतिभागियों को यूथ एसोशिएशन पाटलीपुत्रा यूनिट की संरक्षक अनामिका सिंह, नप अध्यक्ष सुजीत कुमार, डॉ. गौतम भारती, आईवीएफ, इंदरा बिहार के हेड डॉ. दया निधी शर्मा, राष्ट्रीय गोल्फ खिलाड़ी मो. इस्लाम ने मेडल और प्रससतिपत्र देखर सम्मानित किया। इस मौके पर ट्रैक क्लब के अध्यक्ष सुधीर मधुकर, सचिव संजीव कुमार जवाहर आदी ने सभी खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सुनहरे भविष्य की कामना की।

Related posts

फुलवारी में प्रतिबंध के बावजूद डीजे की धुन पर प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता को लेकर कर्मियों को दिया गया जरूरी प्रशिक्षण

बच्चों की अच्छी शिक्षा राष्ट्र निर्माण का आधार : नंदकिशोर