पटना(न्यूज़ क्राइम 24): राजधानी पटना के भागवत नगर स्थित द अल्टीमेट जिम एंड फिटनेस क्लव का शुभारंभ अतिथियों ने फीता काटकर की। यह अत्याधुनिक जिम लोगों की जरूरतों के मुताबिक सभी उपकरणों से लैस है। यहां पर छात्रों महिलाओं और युवा जोड़ों के लिए बेहतर रूप से बनाया गया हैं। यह अत्याधुनिक जिम लोगों की जरूरतों के मुताबिक सभी उपकरणों से लैस है। यहां पर छात्रों महिलाओं और युवा जोड़ों के लिए स्पेशल डिस्काउंट की व्यवस्था की गई है।
जिम के उद्घाटन में मुख्य रूप से मिस्टर बिहार और पटना के बॉडी बिल्डर मनीष यादव, हार्डकोर फिटनेस और डांस एंड म्यूजिक एकेडमी के संचालक नितिन देव भक्त (फिटनेस कोच), द अल्टीमेट जिम एंड फिटनेस क्लव संचालक और प्रभात कुमार एवं सेंटर हेड अक्षय कुमार शामिल थे। उद्घाटन के बाद मनीष यादव ने संबोधित करते हुए उन्होंने जिम टीम से कहा कि वे समाज के युवाओं को फिटनेस के लिए प्रेरित करें ताकि यह युवाओं को अपने मन, शरीर और आत्मा को हर तरह से फिट रखने में मदद कर सके।
वहीं नितिन ने कहा की युवाओं के बीच फिट इंडिया के नारे को बढ़ावा देना चाहिए। अत्याधुनिक जिम बनने से आसपास के क्षेत्र में युवाओं में नई उर्जा दौड़ेगी और वह अपनी प्रतिस्पर्धा को बहुत ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं। उन्होंने जिम संचालक को ढेरों सारी बधाई और शुभकामनायें दी।