12 फरवरी को गर्भ गृह के छत की होगी ढलाई, आज हुई बैठक

पटनासिटी(न्यूज क्राइम 24): शक्तिपीठ माता श्री छोटी पटनदेवी मंदिर के ऊपरी तल्ले पर बन रहे विश्व के सभी 51 शक्ति पीठों की अनुकृतियों की स्थापना के लिए बन रहे 6500 वर्ग फिट के विशाल गर्भ गृह के छत की ढलाई कार सेवा से होगी।

पीठाचार्य अभिषेक अनंत द्विवेदी के मार्गदर्शन में आयोजित बैठक में पटना सिटी के गणमान्य समाजसेवीयों ने यह विचार रखा, छत ढलाई की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

Advertisements

आगामी 12 फरवरी रविवार को गर्भ गृह के छत की ढलाई होगी जिसमें संस्था के सद्स्यों के साथ साथ पटना सिटी के सभी गणमान्य समाज सेवी उपस्थित हो अपनी सेवा देंगे
ज्ञात हो की माता रानी की जनसेवी संस्था श्री पटन देवी जी गौ मानस सेवा संस्थानम के तत्वावधान में यहां विश्व के सभी शक्ति पीठों के साथ, तंत्र साधना के लिए 10महा विद्या, 108फिट ऊंचा गुंबज शीर्ष का निमार्ण होना है।

Advertisements

बैठक की अध्यक्षता बाबा विवेक द्विवेदी ने किया बैठक में ईश्वर अग्रवाल, शैलेंद्र यादव, उदय कृष्ण शर्मा, राजकुमार सोनी, विजय गुप्ता, मिथिलेश जायसवाल, मनीष सराफ, परमहंस तिवारी, ऋषिकेष कुशवाहा दिलीप कुमार, संजय सिंह, अरुण खत्री, अमीत कुमार ने अपना विचार रखा।

Related posts

पटना साहिब स्टेशन पर 20 जोड़ी ट्रेनों का अस्थायी ठहराव, देखिये सूची

खबर का असर-प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बने 6 करोड़ की लागत से 11 किलोमीटर की सड़क एक बर्ष में जर्जर

आचार्य किशोर कुणाल जी की आकस्मिक निधन महावीर कैंसर संस्थान के लिए एक अपूर्णणीय क्षति