थाना पुलिस कुछ नहीं बिगाड़ सकती… कहकर पटक-पटक कर पीटा, सिर फोड़ा

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>फुलवारीशरीफ&comma; अजित।<&sol;strong> पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के रामगंज इलाके में सोमवार को जमीन की नापी के दौरान दो पक्ष आमने-सामने आ गए और विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने लाठी-डंडा और ईंट-पत्थर से हमला कर दूसरे पक्ष के व्यक्ति का सिर फोड़ डाला&period; हमलावरों ने धमकी दी—&OpenCurlyDoubleQuote;थाना पुलिस कुछ नहीं बिगाड़ सकती… जहां जाना हो जाओ… दोबारा प्लॉट पर आए तो जान मरवा देंगे।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>पीड़ित सुबोध कुमार&comma; पिता सुरेश केवट&comma; ने गौरीचक थाना में आवेदन देकर बताया कि उसकी जमीन की नापी 1 दिसंबर को दिन में 11&colon;30 बजे पुलिस की मौजूदगी में तय थी&period; इससे पहले 27 नवंबर को भी जमीन को लेकर विवाद हुआ था&comma; जिसके बाद गौरीचक थाना ने दोनों पक्षों—सुबोध और दूसरे पक्ष अभय नारायण सिंह—को एक दिसंबर को नापी का समय दिया था&period; दोनों को अपने-अपने आमीन बुलाने थे।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>सुबोध के अनुसार वह निर्धारित समय से पहले 11&colon;00 बजे प्लॉट पर पहुँच गया&period; तभी अभय नारायण की पत्नी&comma; उसका बेटा राजीव कुमार और संजीव कुमार आए और गाली-गलौज करने लगे&period; देखते-देखते तीनों ने मिलकर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया और बुरी तरह मारपीट करते हुए उसका सिर फोड़ दिया&period; हमलावर लगातार धमकी देते रहे कि चाहे थाना जाओ या कहीं और—&OpenCurlyDoubleQuote;कोई हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता&period;”&period;सर से खून बहने लगा तो सुबोध किसी तरह बचकर गौरीचक थाना पहुँचा&comma; जहाँ पुलिस ने उसका आवेदन लिया और इलाज कराने भेज दिया&period; सुबोध का कहना है कि घटना की गंभीरता के बावजूद पुलिस तुरंत घटनास्थल नहीं पहुँची&comma; जबकि मारपीट के बाद पुलिस को मौके पर पहुंचकर जांच करनी चाहिए थी&period; पुलिस ने उसे आश्वासन दिया कि अगले दिन यानी मंगलवार को घटनास्थल पर जाकर छानबीन की जाएगी।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>इस संबंध में गौरीचक के प्रभारी थाना अध्यक्ष सब-इंस्पेक्टर रवि कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मारपीट का आवेदन मिला है&comma; मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस छानबीन कर रही है&period; जब उनसे पूछा गया कि घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर क्यों नहीं गई&comma; तो उन्होंने केवल इतना कहा कि &OpenCurlyDoubleQuote;कार्रवाई की जाएगी&period;”&period;जमीन विवाद में खुलेआम दी गई धमकियों और पुलिस के तत्काल घटना स्थल पर नहीं पहुंचने के चलते कई तरह सवाल खड़े हो गए हैं&period; फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए