बिहार में विकास की रफ्तार होगी तेज : रविशंकर प्रसाद

पटना, (न्यूज क्राइम 24)  पटना साहिब के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी एनडीए सरकार के बिहार विधानसभा में बड़ी आसानी से विश्वास मत हासिल किए जाने पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि यह पहले से ही तय था।

उन्होंने विश्वास मत हासिल किए जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनो उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा का अभिनंदन करते हुए कहा कि इस डबल इंजन की सरकार में बिहार के विकास को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में जनमत भी एनडीए सरकार को ही मिला था और फिर से प्रदेश में जनमत वाली सरकार बन गई।

Advertisements

श्री प्रसाद ने कहा कि पिछले 17 महीने की महागठबंधन की सरकार में बिहार में फिर से जंगलराज की आहट सुनाई देने लगी थी। बिहार के लोग त्रस्त हो गए थे। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार एक बार फिर से न्याय के साथ विकास के पथ पर अग्रसर होगा।

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन