जमुई(मो० अंजुम आलम): नगर थाना क्षेत्र के काकन गांव में बुधवार की रात एक युवक ने 60 वर्षीय श्याम सुंदर सिंह के पेट में गोली मार दी।जिससे वृद्ध बुरी तरह घायल हो गए। परिजन के द्वारा आनन फानन में वृद्ध को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां वृद्ध की गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टर मनीष कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया।
घायल श्याम सुंदर सिंह ने बताया कि वे गांव से ही अपने घर जा रहे थे।इसी दौरान जय मंदिर के पास गांव के ही छेदी रावत के पुत्र उदय रावत आया और खैनी मांगने लगा लेकिन खैनी उनके पास नहीं होने की वजह से उन्होंने उदय रावत को खैनी नहीं दी।
जिस रंजिश में उदय रावत ने पेट में एक गोली मार दी।जिससे वे घायल हो गए।वहीं घटना की जानकारी टाउन थाना की पुलिस को दी गई।फिर टाउन थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी दल बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे।उसके बाद घायल वृद्ध से घटना की जानकारी ली और आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी।