जमुई(मो० अंजुम आलम): इन दिनों सदर अस्पताल बिचौलियों के चंगुल में पूरी तरह जकड़ चुका है। बिचौलियों की मनमानी हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। ऐसा ही बिचौलियों का एक कारनामा बुधवार की रात सदर अस्पताल में सामने आया है। दरअसल सिमुलतल्ला थाना क्षेत्र के चौधरिया गांव निवासी सुरेश किस्कू स्वजन के साथ अपनी पत्नी सुरजमुनि हेम्ब्रम का दूसरा प्रसव कराने बुधवार की शाम4:00बजे सदर अस्पताल पहुंचे थे।
परिजन ने बताया कि उस वक़्त सबकुछ ठीक-ठाक था। प्रसव कक्ष में मौजूद जीएनएम के द्वारा बेड भी दिया गया था। इस दौरान तीन से चार की संख्या में आई महिला दलाल के द्वारा बहला फुसला कर बेड से मरीज को उठाकर बाहर ले जाने का दबाव बनाने लगी। तब सभी लोग गर्भवती को लेकर सदर अस्पताल से बाहर निकल गए और अल्ट्रासाउंड कराने के बाद निजी हास्पिटल लेकर चले गए। गर्भवती के परिजन के पास पैसा नहीं रहने की वजह से गर्भवती को फिर वापस सदर अस्पताल लाया गया जहां डाक्टर ने गर्भवती को मृत घोषित कर दिया।
सदर अस्पताल से गर्भवती के शव को स्ट्रेचर पर लेकर थाना पहुंच गए। जहां थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी को घटना की जानकारी देते हुए बिचौलियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे। थानाध्यक्ष के कार्रवाई के आश्वासन के बाद परिजन अस्पताल प्रबंधक को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की।वहीं गर्भवती की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम छा गया। परिजन का रो-रो कर बुरा हाल होने लगा। स्वजन के चीख और चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन बना रहा।