विधायक ने निर्माण कार्य का जायजा लिया

अररिया, रंजीत ठाकुर ग्रामीणों की शिकायत पर सोमवार को नरपतगंज विधायक जय प्रकाश यादव ने नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के मानिकपुर गांव में बन रहे सड़क तथा पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य में लगाए जा रहे गिट्टी तथा बालू की गुणवत्ता को लेकर कार्य करा रहे संवेदक पर भड़क उठे। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य को तत्काल बंद करो विभागीय इंजीनियर से जांच करवाने के बाद ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

करोड़ो की लागत से हो रहा निर्माण __

यह निर्माण कार्य फुलकाहा के शुक्रहाट से मानिकपुर जानेवाली सड़क में हाई स्कूल फुलकाहा के समीप किया जा रहा है, हद तो यह कि कार्य स्थल पर कार्य योजना से संबंधित बोर्ड भी नहीं लगाया गया है। मौके पर उपस्थित निर्माण कार्य करा रहे एक कर्मी के अनुसार इस सड़क की प्राक्कलित राशि लगभग डेढ़ करोड़ है। वहीं इस पुल से पश्चिम लगभग एक हजार मीटर की दूरी पर दूसरे कंपनी के द्वारा उसी प्रकार के एक और पुल का निर्माण किया जा रहा है।

Advertisements

जिसका प्राक्कलित राशि लगभग समान ही है। वहीं एक छोटे पुल का भी निर्माण कार्य मानिकपुर में भोलेनाथ मंदिर के समीप किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित मानिकपुर पंचायत के भाजपा पंचायत अध्यक्ष निर्धन महतो, मंडल उपाध्यक्ष फुलकाहा, युगेश यादव, निर्भय यादव, कैलाश यादव,पंचन यादव ,रामकुमार यादव,शंभु यादव आदि दर्जनों लोग मौजूद थे ,इन लोगों ने कहा कि घटिया किस्म का बालू तथा गिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है

क्या कहा विधायक ने __

जांच के बाद विधायक ने कहा कि निर्माण कार्य में घटिया गिट्टी, लोकल बालू का प्रयोग किया जा रहा है। कार्य स्थल पर देखने से प्रतीत होता है कि लोकल नदी के बालू का मिश्रण कर के कार्य किया जा रहा है जो प्राक्कलन के विपरीत है । उन्होंने कहा कि इस तरह की शिकायत बराबर सुनने को मिल रहा है। इसकी जांच कराई जाएगी।

Related posts

वार्ड सदस्य ग्रामीणों के साथ सड़क निर्माण को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

अररिया में एनडीए घटक दलों के सयुंक्त कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगा

एमडीए की तैयारी को लेकर 104 कॉल सेंटर के द्वारा जिलों को किये जा रहे हैं कॉल