फुलवारी शरीफ पुलिस ने एक युवक को पिस्तौल के साथ किया गिरफ्तार, 15 पुड़िया स्मैक समेत कई गोलियां बरामद!

फुलवारी शरीफ, (न्यूज़ क्राइम 24) पुलिस ने रविवार की देर रात टमटम पड़ाव के पास से पिस्टल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. फुलवारी शरीफ पुलिस को सुचना मिली की एक युवक पिस्टल के साथ घूम रहा है. जिसके बाद थाना से तुरंत बल को भेज युवक को गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisements

इस संबंध में फुलवारी शरीफ थाना प्रभारी सफीर आलम ने बताया की सुचना मिली की युवक पिस्टल के साथ इमारत शरिया के पास घूम रहा है जिसे गिरफ्तार किया गया.इसके पास से 15 पुड़िया स्मैक, 3 पुड़िया गंजा और पिस्टल के साथ 5 गोली बरमाद किया गया है.पकड़ा गया युवक मो. सद्दाम फुलवारी शरीफ खलीलपुरा का रहने वाला है.आगे की कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

Related posts

वार्ड सदस्य ग्रामीणों के साथ सड़क निर्माण को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

अररिया में एनडीए घटक दलों के सयुंक्त कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगा

एमडीए की तैयारी को लेकर 104 कॉल सेंटर के द्वारा जिलों को किये जा रहे हैं कॉल