सुरसर नदी की चपेट में आने से गल्ला व्यवसाय को भारी क्षति

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>अररिया&comma; रंजीत ठाकुर &colon;<&sol;strong> नरपतगंज प्रखंड के फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत अंचरा पंचायत के सुरसर नदी में तेज कटाव के बाद गल्ला व्यवसाय को भारी नुकसान व क्षति पहुंची है । बताया जा रहा कि सुरसर नदी के पश्चिमी तटबंध पर कई गल्ला व्यवसाय अपनी रोजी रोटी के लिए व्यवसाय करते है। और उनका अपना गोदाम भी बना कर उसमें सामान खरीद कर स्टाक करके रखा हुआ था। शुक्रवार की रात करीब 10 बजे गल्ला व्यवसाय सुपौल जिले के भीमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ठूठी पंचायत के वार्ड सात निवासी रामविलास साह सात बजे शाम में अपनी दुकान बंद करके घर चला गया था। <&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>शनिवार की सुबह जब समय से सुरसर चौक अपनी दुकान खोलने के लिए पहुंचा तो देखा कि उनके गोदाम का पूर्वी दीवार पूरी तरह सुरसर नदी के तेज पानी के बहाव में आकर क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान गोदाम के अंदर रखे 180 क्विंटल पाट&comma; 250 क्विंटल मक्का&comma; 30 क्विंटल गेंहू और अनाज रखने वाली 500 पीस जुट की बोरी नदी में समा गई। जिसमें उन्हें करीब 20 लाख की क्षति बताया जा रहा है। पीड़ित दुकान मालिक रामविलास साह ने बताया कि वह मूल रूप से बगल के ही भीमपुर थाना क्षेत्र के ठूठी पंचायत वार्ड संख्या सात का रहने वाला है ।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p> वह विगत 21 वर्षों से सुरसर चौक पर गल्ला व्यवसाय का कार्य करता है। शुक्रवार की शाम वह अपने दुकान बंद करके घर चला गया था। उन्होंने बताया कि वह व्यवसाय करने के लिए बैंक आफ इंडिया भीमपुर शाखा से लोन लेकर अपना बिजनेस धंधा करता है। यही नहीं उनके गोदाम का इंसोरेंस भी किया हुआ है और जीएसटी भी है। उन्होंने ने बताया कि घटना की सूचना उन्होंने फुलकाहा थाना सहित बैंक के शाखा प्रबंधक को भी दे दिया है। सूचना मिलने पर फुलकाहा थाना पुलिस ने स्थल का जांच भी किया है। दुकान के बगल में ही उनका गोदाम भी है जिसमें खरीद बिक्री के सामान को सुरक्षित रखते हैं। लेकिन प्राकृतिक आपदा में उन्हें काफी नुकसान पहुंचा है।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए