सरकार ने अनंत सिंह को दोषमुक्त नहीं किया, यह मामला न्यायालय के अधिकार क्षेत्र का है : अशोक चौधरी

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) शुक्रवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में बिहार सरकार के माननीय ग्रामीण कार्य मंत्री श्री अशोक चैधरी एवं माननीय विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री सुमित कुमार सिंह ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुचें आमजनों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मौके पर माननीय विधानपार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’ मौजूद रहे।

Advertisements

इस दौरान माननीय मंत्री श्री अशोक चैधरी ने कहा कि वीआईपी प्रमुख श्री मुकेश सहनी से हमारी मुलाकात का कोई राजनीतिक निहितार्थ नहीं है। निजी कारणों से उनके पिता के श्राद्धकर्म में मैं शामिल नहीं हो सका था इसलिए बीते दिनों हमनें उनसे मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। मोकामा के पूर्व विधायक श्री अनंत सिंह की रिहाई पर उन्होंने कहा कि राजद को अगर हाईकोर्ट के फैसले से आपत्ति है तो उन्हें आगे अपील में जाने से कौन रोक रहा है। राजद के आरोपों पर श्री अशोक चैधरी ने कहा कि राज्य सरकार ने श्री अनंत सिंह को दोषमुक्त नहीं किया है, यह मामला न्यायालय के अधिकार क्षेत्र का है। माननीय मंत्री श्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि जमीनी विवाद के कारण ही ज्यादातर आपराधिक घटनाएं होती हैं। जमीन संबंधित विवाद को समाप्त करने के लिए जमीन सर्वे कराना बेहद आवश्यक है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिनके पास बेनामी सम्पत्ति है केवल उन्हें ही जमीन सर्वे से परेशानी हो रही है।

Advertisements

Related posts

तख्त पटना साहिब कमेटी ने डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की

परिवार नियोजन के दौरान महिला बंध्याकरण सुविधा उपलब्ध कराने में राज्य में चौथे स्थान पर रहा पूर्णिया

बीपीएससी प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठी चार्ज के विरोध में फुलवारी में प्रदर्शन