नीतीश कुमार के 12 लाख नौकरी की घोषणा पर अब नौजवान और लोग विश्वास नहीं कर रहे हैं, इसे भ्रम और जुमलाबाजी की राजनीति बता रहे हैं : एजाज अहमद

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा 12 लाख नौकरी दिए जाने की घोषणा को प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने जुमला बाजी और भ्रम की राजनीति का एक नया तरीका बताया और कहा कि कल तक जो लोग नौकरी और रोजगार की बात पर भड़क जाते थे और कहते थे की वेतन कहां से लाएगा अपने बप्पा के यहां से लायेगा,आज वह भी कहीं ना कहीं तेजस्वी जी के संकल्प और उनकी सोच को अंगीकार कर रहे हैं,इससे तेजस्वी जी का नौकरी परक और रोजगार परक राजनीतिक को मजबूती और आयाम मिला है।

एजाज ने नीतीश कुमार से कहा कि वह यह बतायें कि तेजस्वी जी ने महागठबंधन सरकार के रहते हुए 17 महीने में 5 लाख से अधिक नौकरियां दी , जबकि आप 17 वर्षों के कार्यकाल में इतनी नौकरियां नहीं दे सके। महागठबंधन सरकार के हटते ही नौकरी को साजिश का शिकार बना दिया गया है और अब नौजवानों को नौकरी की जगह लाठियां बरसाई जा रही है और उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जा रहा है ,यह कौन सा नौकरी देने का तरीका है समझ से परे है।

Advertisements
Advertisements

‌एजाज ने आगे कहा कि जिस तरह से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने हर साल 2 करोड़ नौकरी या रोजगार की बातें की थी और 10 सालों में करीब 8 लाख नौजवानों को ही नौकरियां दी गई। ठीक उसी तरह से बिहार में अब 12 लाख नौकरियों की बात की जा रही है और 34 लाख रोजगार की यह सिर्फ जुमला बाजी के अलावा कुछ नहीं है दरअसल भाजपा के साथ दोबारा जाने के बाद नीतीश कुमार सिर्फ जुमला बाजी कर रहे हैं और नौजवानों को भ्रम की राजनीति का शिकार बना रहे हैं लेकिन बिहार का एक-एक नौजवान का विश्वास तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व पर है नीतीश कुमार चाहे जितना भी जुमलाबाजी और भ्रम की राजनीति कर लें, अब बिहार का नौजवान डबल इंजन सरकार के वादे पर विश्वास नहीं करता है।

Related posts

तख्त पटना साहिब कमेटी ने डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की

परिवार नियोजन के दौरान महिला बंध्याकरण सुविधा उपलब्ध कराने में राज्य में चौथे स्थान पर रहा पूर्णिया

बीपीएससी प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठी चार्ज के विरोध में फुलवारी में प्रदर्शन