लड़की ने अदालत में दिये 164 के बयान कहा, अपने मर्जी से गई थी प्रदीप के साथ!

अबोहर(शर्मा): थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, सबइंस्पैक्टर रविंद्र कुमार शर्मा व अन्य पुलिस पार्टी ने अपहृण लड़की मनदीप कौर पुत्री बचित्र सिंह को पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने लड़की को अदालत मं पेश किया जहां लड़की ने बताया कि वह 21 वर्ष की है तथा अपनी मर्जी से प्रदीप कुमार के साथ गई थी। मुझे किसी ने अपö नहीं किया है। लड़की ने बताया कि वह अपने माता-पिता के घर जाना चाहती है। लड़की को पुलिस परिजनों के हवाले किया। थाना प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी ने बताया कि लड़के के पिता बचित्र सिंह पुत्र बूटा सिंह ने कुछ लोगों को जानबूझ कर इस केस में फंसाना चाहता था।गौरतलब है कि थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, सबइंस्पैक्टर रविंद्र कुमार शर्मा व अन्य पुलिस पार्टी ने लड़की के पिता बचित्र सिंह पुत्र बूटा सिंह वासी दोधेवाला के बयानों के आधार पर उसकी 18 वर्षीय लड़की मनदीप कौर का किसी ने अपहरण करने के आरोप में मुकदमा नं. 56, 23.04.2021 भांदस की धारा 346, आईपीसी के तहत प्रदीप कुमार पुत्र सोमनाथ वासी बांडी संगत बठिण्डा के खिलाफ उसकी बेटी का अपहरण करने का मामला दर्ज करवाया था।

Advertisements

Related posts

कांग्रेस पार्टी तलवाड़ा नगर काउंसिल से चुनाव लडने के इच्छुक उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन मुझे दें : बोध राज

पठानकोट की 28 साल की बेटी ने किया पंजाब का नाम रोशन

अपनी मांगों को लेकर कंडी गांव ढोलवाहा के लोग बैठे मरणवृत पर