फतुहा, सुधांशु पांडे बीते रात्रि गोलीबारी की घटना प्रकाश में आई है। जहा फतुहा के सौदागर कोठी निवासी महेंद्र प्रसाद पिता गुरु शरण महतो के मकान पर कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया। इस दौरा कुल 9 राउंड गोलिलिया चलाई गई जिसमे एक गोली इनके मकान के आगे लगे शटर में एक गोली लगी है। जबकि इस दौरान अज्ञात अपराध कर्मी ने गली में रखे कार पर भी फायरिंग कर उसे छतिग्रस्त कर दिया है।
घटना की सूचना पाकर पहुंचे फतुहा थाना ने घटना स्थल का मुआयना किया एवम आवश्यक करवाई में जुट चुके है। इस बाबत जानकारी साझा करते हुए एसडीपीओ 1 निखिल कुमार ने बताया है कि संभवतः यह जमीन के खरीद बिक्री का मामला प्रतीत होता है और उसी को लेकर गोलिवारी किया गया गया है। घटना के एक दिन पूर्व एक जमीन की रजिस्ट्री भी कराया गया था। महेंद्र प्रसाद और उनके पार्टनर साझा रूप में जमीन की खरीद फरोक्त का कारोबार करते है। इस घटना के मूल में पैसों की लेन देन की बाते उभरकर सामने आई है।