भीषण अगलगी से सात दुकान जलकर हुआ राख

जमुई, मो० अंजुम आलम। सोमवार की अहले सुबह चार बजे सिकंदरा चौक पर अगलगी की एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां चाय दुकान में गैस सिलेंडर लीकेज रहने की वजह से शुरू हुई आग ने फुटपाथ पर बसे करीब 10 दुकानों को अपने चपेट में लिया। जबतक लोग कुछ समझ पाते तबतक आग की लपटे इतनी विकराल रूप धारण कर ली कि सात दुकानों को पूरी तरह जलाकर राख कर दिया। बाद में पहुंची अग्नि शमन वाहन के द्वारा अन्य दुकानों को बेकाबू आग की लपटों से बचाया गया। इस अगलगी में चाय दुकानदार सिकंदरा निवासी सुरेंद्र पंडित झुलस गया, जिसका इलाज स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा में चल रहा है। जलने वाले दुकानों में मिठाई, फूल, आलू, सैलून सहित अन्य दुकान शामिल हैं।

Advertisements

बताया जाता है कि सोमवार की सुबह चार बजे सिकंदरा निवासी सुरेंद्र पंडित अपने चाय का दुकान खोलने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान चाय बनाने के लिए जैसे ही वे गैस चूल्हा जलाने का प्रयास किए, वैसे ही गैस सिलेंडर लीकेज रहने की वजह से आग लग गई, फिर कुछ ही क्षणों में सिलेंडर ब्लास्ट कर गया और आग चारों ओर फैल गई। सिलेंडर ब्लास्ट की आवाज़ सुनकर स्थानीय लोगों की काफी भीड़ मौके पर लग गई लेकिन सिकंदरा चौक पर पानी के किल्लत की वजह से लोग आग को बुझाने में बेबस दिखे, नतीजतन जबतक अग्नि शमन वाहन पहुंची, तबतक सात दुकान लोगों के नजरों के सामने ही जलकर राख हो गया। हालांकि घटना स्थल पर बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष के अलावा अन्य अधिकारी पहुंचकर घटना का जायजा ले रहे हैं। वहीं पीड़ित दुकानदारों ने जिला प्रशासन से मुआवजा की गुहार लगाई है।

Related posts

महामारी की तरफ फैल रही है किडनी की बीमारी, जागरूकता ही बचाव – पारस एचएमआरआई

एम्स पटना में विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के तहत जागरूकता पदयात्रा का आयोजन

चेहरे पर खुशियों के गुलाल में कलाकारों ने जमकर की मस्ती