धमदाहा(सरफराज आलम): अनुमंडल के बिशनपुर पंचायत के कबैया गांव में चार कट्ठा जमीन के लिए पुत्र ने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर गुरुवार दोपहर को व वृद्ध पिता को गोलियों से छल्लि कर कर दिया ।मृतक आनंदी मंडल कवैया गांव के ही रहने वाले थे। उन्हें अलग-अलग स्थानों पर छ्ह गोलियां मारी गई थी ।आरोपित पुत्र ने आठ दिन पूर्व भी पिता पर गोलियां चलाई थी पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। मृतक की पत्नी ने बताया कि घटना के समय आनंदी मंडल बाइक से अपने घर से भवानीपुर जाने के लिए निकले थे। कवैया गांव से कुछ ही दूरी पर एक बाइक सवार दो लोगों ने रोककर उनके पति पर ताबड़तोड़ छह गोलियां बरसा दी इसमें उनका पुत्र रंजीत भी था। उन्होंने बताया कि उनके पास कुल बारहएकड़ जमीन है ।जिसमें चार कट्ठा जमीन अपनी बेटी को दी थी इस बात को लेकर रंजीत अक्सर अपने पिता से मारपीट करता था। जमीन विवाद में आठ दिन पूर्व भी रंजीत ने अपने पिता पर गोली चलाई थी। गुरुवार को भी घटना से पूर्व रंजीत अपनी बहन को फोन कर कहा था ।कि पिताजी ने तुमको जमीन दी है अब तुम उसे बचा लो। सावित्री देवी के फर्द बयान पर मृतक के बेटे रंजीत समेत अन्य के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है ।इधर घटना की सूचना मिलते ही धमदाहा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेज दिया।