आदिवासियों के अर्धनग्न प्रदर्शन पर लगी रोक, कम्पनी ने दोनों गेटों पर लगाया गया धारा 144

धनबाद(न्यूज़ क्राइम 24): घटवार आदिवासी महासभा का 28 मार्च को प्रस्तावित आंदोलन को देखते हुए सिंदरी में निर्माणाधीन हर्ल के खाद कारखाने के दोनों गेटों पर एसडीएम ने साठ दिनों के लिए धारा 144 लगा दिया है। आपको बतादे की घटवार आदिवासी महासभा 28 मार्च को हर्ल कारखाने के गेटों पर अर्धनग्न प्रदर्शन करने वाले हैं । धारा 144 लग जाने से अब कारखाने के सामने प्रदर्शन करना, सभा करना, लाउडस्पीकर लगाना गैरकानूनी माना जायेगा l वहीं सिंदरी थानेदार सुरेश प्रसाद ने कहा की आन्दोलन के कारण विधि व्यवस्था की कोई समस्या न पैदा हो इसकारण धारा 144 लगाया गया है।

Advertisements

Related posts

पटना विश्वविद्यालय ने पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय शतरंज चैंपियनशिप 2025 में तीसरा स्थान हासिल किया

पटना विश्वविद्यालय की शतरंज टीम ने इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में मारी बाजी

झारखंड में हजारों लोगों ने बाल विवाह मुक्त की ली शपथ