बार एसोसिएशन चुनाव में कुल पांच पद के लिए 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

  • फारबिसगंज अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय फारबिसगंज के बार एसोसिएशन परिसर में कल 10 अगस्त को 2024-26 द्विवार्षिक सत्र के लिए मतदान होंगे। कुल पांच पदों के लिए कुल 12 अधिवक्ता प्रत्याशी मैदान में हैं। यह जानकारी जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता सह चुनाव प्रभारी दुर्गा प्रसाद साह ने दी। बताया कि बार एसोसिएशन फारबिसगंज के अध्यक्ष के एक पद के लिए दो प्रत्याशी क्रमश: राजेशचंद्र वर्मा, शकलदेव मंडल चुनाव मैदान में हैं। इसी तरह उपाध्यक्ष के एक पद के लिये दो अधिवक्ता प्रत्याशी क्रमश विभूति ठाकुर, अबू तालिब भाग्य अजमा रहे हैं।
  • महासचिव के एक पद के लिए चार अधिवक्ता प्रत्याशी क्रमश: शिवानन्द मेहता, विभूति कान्त झा, गोपाल प्रसाद मंडल, राकेश देव, ताल ठोंक रहे हैं। कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए चंद्रशेखर मिश्रा, मुसब्बिर आलम, अंकेक्षक पद के एक पद के लिए दो अधिवक्ता प्रत्याशी प्रमोद कुमार साह, सुबोध कुमार सुधांशु, चुनावी समर में है। वही संयुक्त सचिव के एकल पद के लिए राकेश कुमार दास एवं कार्यकारणी के पद पर राहुल रंजन, कुंदन कुमार, राज कुमार झा, निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। वहीं निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष करवाने को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई हैं। शांतिपूर्ण मतदान 10 अगस्त को सुबह के 11 बजे से और मतगणना और परिणाम भी उसी दिन शाम के 5 बजे के उपरांत घोषित की जाएगी।
Advertisements

Related posts

BREAKING : पटना में कड़ाके की ठंड के कारण 23 जनवरी तक स्कूल बंद

नौकरी और रोजगार की बात डबल इंजन सरकार में पूरी तरह से समाप्त हो गई है : एजाज अहमद

मसौढ़ी में दो दर्जन लाभुकों के नाम सूची से काटने की शिकायत