लापता मजदूर का शव बरामद, परिजनों मचा कोहराम

मनेर(न्यूज क्राइम 24): मनेर थाना अंतर्गत सुअरमरवा चौरासी गांव के पास सोन नदी में 2 दिन पूर्व नाव के डूबने से लापता हुए नाव मजदूर संजय कुमार का शव दूसरे दिन एसडीआरएफ टीम ने मनेर प्रखंड के रामपुर दियारा के सोन नदी से संजय राय का शव को बरामद किया। शव बरामद कर मनेर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

Advertisements

घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है। मनेर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि डूबने से संजय राय की मौत हुई है, यूडी कांड दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। गौरतलब है कि मनेर थाना के सुअरमरवा पंचायत के सोन नदी में एक बालू लोडिंग नाव एवं दूसरा खाली नाव टक्कर हो गए थे। इसी क्रम में नाव के साथ टाटा कोलनी के रहने वाले संजय राय डूब गए थे। ज्ञातव्य हो कि इन दिनों मनेर अंतर्गत में नाव हादसे होती रहती है लेकिन करवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है।

Related posts

खगौल में सनसनीखेज गोलीबारी, तीन घायल – इलाके में दहशत!

स्कॉलर्स क्रिकेट लीग के उद्घाटन मैच में बीसीडी 11 ने कोऑपरेटिव वॉरियर को हराया

पंचायत समिति की बैठक में सदस्यों ने उठाए कई मुद्दे