अपराधियों की हुई गिरफ्तारी, डीएसपी डॉ० गौरव कुमार ने जनता से की अपील

पटनासिटी, रॉबीन राज। अपराध नियंत्रण और लोकसभा चुनाव के मधेनजर पटना पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार धरपकड़ कर रही हैं। इसी क्रम में दो थानों की पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं। जिसके पास से दो पिस्टल, दस राउंड जिंदा गोली व एक मोबाइल बरामद किया गया हैं।

Advertisements

पटना सिटी के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी-2 डॉ० गौरव कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया की दिनांक 06.04.2024 की रात्रि को सूचना मिली की खाजेकलां थाना क्षेत्र के जिरीया तमोली गली में कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में लगे थे। जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और उस जगह की घेराबंदी कर मौके से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं बाईपास थाना क्षेत्र के बाहरी बेगमपुर में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग के मामले में एक युवक को हथियार के साथ धरदबोचा हैं। जिसके पास से एक देसी कट्टा और कारतूस को बरामद किया गया हैं। वहीं डीएसपी ने जनता से अपील की हैं की अगर आपलोगों को भी कोई सूचना या परेशानी होती हैं तो स्थानीय थाना को सूचित करे। उसपर कड़ी से कड़ी कारवाई की जाएगी।

Related posts

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन

महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रखंड अधिकारियों को दिया गया सुमन कार्यक्रम का प्रशिक्षण

पिता को मालूम नहीं बेटा को क्या हो गया है? तीन बहनों का सबसे छोटा भाई था शहीद एएसआई