दुगदा में बढ़ रहा है चोरों का उत्पात

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong><mark style&equals;"color&colon;&num;cf2e2e" class&equals;"has-inline-color has-vivid-red-color">झारखंड&lpar; न्यूज़ क्राइम 24&rpar;&colon;<&sol;mark><&sol;strong>चन्द्रपुरा व दुगदा थाना क्षेत्र में चोरों का उत्पात<br>बढ़ने लगा है। रविवार की रात जहां दुगदा के आगरडीह गाव में कृष्णा सिंह के यहां ताला तोड़ कर चोरी की घटना घटी वहीं सोमवार को चंद्रपुरा के घटियारी व नर्रा गांव में। पुलिस अपराधियों को खोजने के प्रयास में जुटी हुई है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>चंद्रपुरा के घटियारी गांव में वहां के मंटू महतो का पूरा परिवार छत पर सोया हुआ था। सुबह उठकर देखा तो दरवाजा व घर का अलमीरा खुला था तथा नकदी सहित कई जेवरात गायब थे। गृह स्वामी के अनुसार उनके यहां से करीब 70 हजार के सोने-चांदी के जेवर तथा दस हजार नकदी की चोरी की गई है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p> वहीं नर्रा के बुचाडीह में चोरी की वारदात धनु महतो के यहां घटी है। अज्ञात चोरों ने यहां भी करीब 60-70 हजार के जेवरात व कुछ नकदी की चोरी की है। घर का अटैची&comma; बैग&comma; बक्सा घर के बगल झाड़ी में सुबह पड़ा मिला। घनु की पत्नी सूरजी देवी ने बताया कि उसका पति व बेटा बाहर काम करते हैं। सुबह घटना की सूचना मिलने पर चंद्रपुरा पुलिस पहुंची और छानबीन शुरू कर दी।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

वार्षिक सम्मेलन मे शामिल हुए : अनूप भाई

झारखंड के दिशोम गुरु ‘शिबू सोरेन’ नहीं रहे, बेटे हेमंत सोरेन बोले – “आज मैं शून्य हो गया हूं”

पटना विश्वविद्यालय ने पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय शतरंज चैंपियनशिप 2025 में तीसरा स्थान हासिल किया