थानाध्यक्ष खुदकुशी मामला का जाँच होना चाहिए : मृत्युंजय कुमार सिंह

सीतामढ़ी, (न्यूज़ क्राइम 24) बरगनिया के पदस्थापित थानाध्यक्ष का बहुत ही दुखद घटना हुआ है। पुलिस निरीक्षक कुंदन कुमार जो पूर्व में भोजपुर ज़िला के सिकरहटा अगियाओं बाजार, तरारी थाना अध्यक्ष रह चुके मुजफ्फरपुर के कांटी और सदर थाना अध्यक्ष और वर्तमान में सीतामढ़ी के बरगनिया के थानाध्यक्ष का फ़ासी लगाकर खुदकुशी करके इस दुनिया से जाना विश्वास नही हो पा रहा है।कर्मठ अधिकारी कभी ऐसा कर ही नही सकता है। कुंदन कुमार पटना ज़िला के विक्रम के रहने वाले थे। सीतामढ़ी पुलिस अधीक्षक से फ़ोन से हमारी बात हुई है।इस घटना के कारणों की गहराई से और संदेह की सारी बिंदुओं पर जाँच होनी चाहिए।

Advertisements

क्या घटना के पीछे विभागीय प्रताड़ना है या पारिवारिक कारण है या अन्य कोई गहरी साजिस है जिसे आत्महत्या का रूप दिया गया है। विभिन्न विंदुओं पर जाँच रिपोट उपरान्त उचित क़ानूनी करवाई होनी चाहिए।निजी तौर पर हम कुंदन कुमार को जानते है वे मेरे गृह { गाँव } थाना के थाना प्रभारी रह चुके है। अनेकों बार हमारी इनसे बात होती रही है। कुंदन कुमार बिहार पुलिस के कर्मठ जांबाज तेज तरार , बहादुर , अपनी सेवाएं से सभी जनता जनार्दन के दिलों पर राज करने वाले पुलिस अधिकारी रहे है। वहीं बिहार पुलिस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने बिहार सरकार पुलिस मुख्यालय से निष्पक्ष जाँच और उच्चित मुआवजा की मांग की हैं।

Related posts

दो सौ बोतल शराब के साथ एक साइकिल को पुलिस किया जप्त!

नियम विरुद्ध निकाले गए टेंडर को रद्द किया जाना पार्षदों की एकता की जीत

युवाओं को तंबाकू सेवन के हानिकारक प्रभावों के प्रति किया जा रहा जागरूक