आहार से युवक का शव बरामद गाँव मे मातम पसरा!

दानापुर/ फुलवारी(अजित यादव): शाहपुर थाना क्षेत्र के गोरगांवा आहर से 32 वर्षीय एक युवक का का शव पुलिस ने बरामद किया . पुलिस शव को आहर से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव मिलते ही आसपास में सनसनी फैल गई. मृतक की पत्नी रुनती देवी मा देवंती व बहन संगीता चित्कार हो उठी आहर के नजदीक पहुंच गई.लोगो की भीड़ इकठ्ठा हो गया. गाँव मे मातम पसर गया

Advertisements

जानकारी के अनुसार खगौल थाना क्षेत्र के नवरत्नपुर निवासी स्व लालदेव राम का पुत्र 32 वर्षीय मंटू राम का गुरुवार की सुबह से ही लापता है.शनिवार को शाहपुर थाना के गोर गावां आहर में शव मिलने से सनसनी फैल गया. मृतक मंटू की पत्नी रुनती देवी ने रोते हुए बताया कि गुरुवार की सुबह में घर से बोल कर निकले की घूमकर आ रहा हु.अपनी बाइक से वो गए थे. कुछ समय बीतने के बाद बाइक का चाभी लेकर एक युवक आया बोला आहार पर गाड़ी खड़ी वो वहां नही है. मृतक के भाई पिंटू ने बताया मंटू प्राइवेट में बिजली मीटर लगाने का का काम करता था.गुरुवार की देर रात जब घर नही लौटा पर उसे काफी खोज बिन किया कही पर उसका पता नही चला. दो दिन तक ढुढते पर कुछ पतानही चला.शनिवार को किसी ने सूचना दिया कि आहार में शव दिखाई दे रहा है. वहां माँ देवंती देवी बहन संगीता ,भाई के साथ पहुचा पानी मे घुसकर देखा तो मेरा भाई मंटू का शव है पुलिस को सूचना दिया.जब उधर पहुंचे तो आहर में भाई की बाइक गिरा देखा.जिसके बाद खोजबीन की तो मंटू का शव मिला. नवंबर में बहन की शादी किया था.एक 3 साल की मासूम बच्ची है. शव मिलने की सूचना पर पहुंची शाहपुर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा स्वजनो को सौप दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि आहर से मंटू का शव बरामद किया गया है.मामले की छानबीन की जा रही है।

Related posts

हिन्दी साहित्य सम्मेलन पटना के महाधिवेशन में वैशाली के चार साहित्यकार होंगे सम्मानित

पटना में रामकृष्ण नगर में दशहरा के दसवीं के रोज से लापता युवक का मिला शव, सड़क जामकर प्रदर्शन

तीन दिवसीय संतमत सत्संग का समापन